Site icon Sabki Khabar

आवास योजना का लाभ लेना है तो 3500 रूपये देना होगा, आवास योजना मे धांधली को लेकर पदाधिकारी को दिए आवेदन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

35 00 रुपया लेने के बाद आवास योजना का लाभ मिलता है। यह रूल बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत में धड़ल्ले से यह खेल हो रहा है। बताते चलें कि सकरोहर पंचायत निवासी भूटो शर्मा के पत्नी सुकना देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर को आवेदन देकर आवास योजना में ठगी करने के मामले को लेकर आवेदन दिया।

बताते चलें कि वार्ड नंबर 9 निवासी मेरे वार्ड के पूर्व वार्ड सदस्य मनोज राम के द्वारा एवं आवास सहायक के मिलीभगत से 35 सौ रुपया देने के बाद भी उक्त महिला आवास योजना से वंचित है।

जब उक्त वार्ड सदस्य मिलता है तो उनसे पूछते हैं कि मेरा आवास योजना का लाभ कब आएगा, तो पूर्व वार्ड सदस्य का कहना होता है कि अभी तक नहीं आया है। जिस कारण हम तुम्हें आवास योजना नहीं दे रहे हैं। उक्त महिला गरीब परिवर्ती की बताई जा रही है। लेकिन वार्ड सदस्य दबंगता के बल पर पैसे लेकर आवास योजना देने की बात कहते हैं।

Exit mobile version