Site icon Sabki Khabar

आगजनी,आत्महत्या व तोड़फोड़ जैसे हिंसक आंदोलन समस्या का समाधान नहीं,शांतिपूर्ण आंदोलन को पुरजोर समर्थन- आइसा

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर- आगजनी, तोड़फोड़,आत्महत्या जैसे हिंसक आंदोलन किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। आइसा-इनौस शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक आंदोलन का पूरजोर एवं सक्रिय समर्थन करेगी। छात्र-युवाओं के भविष्य से सरकार खिलवाड़ करना बंद करे। बार्डर की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेना के सभी संस्थानों में खाली पड़े तमाम पदों पर अविलंब स्थाई बहाली किया जाए। अग्निपथ भर्ती योजना वापस हो। उक्त बातें शुक्रवार को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में आइसा- इनौस के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष लोकेश राज,इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार,महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह,किसान महासभा के ललन कुमार,आइसा- इनौस जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहा। नेताओं ने कहा कि अपने घोषणानुसार दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी देने के बजाय अब सरकार जानबूझकर छात्र- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इतना ही नहीं सरकार बार्डर एवं देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।

अब सेना के सभी संस्थानों में 4 साल के लिए बहाली के लिए अग्निपथ कानून लेकर आयी है। यह छात्र- युवा विरोधी के साथ देश विरोधी कदम है। सरकार के इस कदम से सेना में निजीकरण का रास्ता साफ हो जाएगा। यह देश के लिए आत्मघाती साबित होगा। सरकार ऐसे देशविरोधी कानून को वापस ले। आगे नेताओं ने संघर्षरत छात्र- युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हिंसक आंदोलन किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उनके शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक आंदोलन का आइसा- इनौस समर्थन करेगी। वहीं जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आइसा शुक्रवार को घोषित राज्य स्तरीय आंदोलन को स्थगित  कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम  छात्र-युवाओं के नाम अपील जारी किया। उन्होंने छात्र-युवा, अभिभावकों से 18 जून को अग्निपथ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से बिहार बंद आंदोलन को सफल बनाने की अपील भी की।

Exit mobile version