Site icon Sabki Khabar

छात्र संगठन एसएफआई ने टायर जला कर किया अग्निवीर योजना का विरोध

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-जिले के भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमेटी के द्वारा छात्र- छात्राओं का एक जुलूस जिला मंत्री आनंद कुमार के नेतृत्व में बाजितपुर करनैल से इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,अग्निवीर वापस लो,तीनों सेनाओं का निजीकरण नहीं चलेगी,रक्षा मंत्री मुर्दाबाद,केंद्र सरकार होश में आओ,देश के रक्षा के साथ सौदेबाजी नहीं चलेगी,अग्निपथ नहीं चलेगीआदि नारे लगाते हुए चकलालशाही चौक पहुंची। जहां यह जुलुस सभा में तब्दील हो गई। जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश यादव ने की। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री आनंद कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को भाड़े की सैनिक बनाने का षड्यंत्र रच रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ देश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि सरकार का कारपोरेट घरानों के लिए सस्ती गार्ड उपलब्ध करवाना अपनी प्राथमिक जिम्मेवारी समझ रही है।

जिला अध्यक्ष रूपेश राज ने कहा कि सरकार आर्मी बहाली को निजी हाथों में सौंप कर नौजवानों के जीवन को बर्बाद करने एवं उन्हें सस्ते मजदूर बनाने का षड्यंत्र रच रही है। देश के नौजवानों के साथ धोखा है इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन का शंखनाद होगा।
मौके पर गौतम कुमार,राकेश कुमार,दीपक कुमार,धर्मेंद्र कुमार,गोपाल कुमार,शिवम कुमार,राजा कुमार,विकास किशन मुकेश अमित रोशन चंदन यादव सहित दर्जनों छात्र-युवा उपस्थित थे।

Exit mobile version