सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा में भी अभियर्थियों ने उग्र आंदोलन किया है।अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा होने के बाद सेना में जाने की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।सैकड़ों की संख्या में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने पटेल मैदान से जुलूस निकाल शहर के कई चौक चौराहा पहुंच जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वहीं अभियर्थियों ने स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है। जिस कारण सहरसा से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस और सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी सुपरस्टार एक्सप्रेस नही खुल सकी है। सहरसा-मानसी रेलखंड पर रेल परिचालन ठप है।अभियर्थियों ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए OTD हटाने की मांग कर रहे हैं।