Site icon Sabki Khabar

शहीद भगत सिह यूथ बिग्रेड को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित

गया :- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडे ने शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया को बिहार के सबसे ज्यादा रक्तदान  1494 unit  कर के गया को पहला स्थान  पर पहुंचा दिया है जिसके लिए बिहार सरकार ने सम्मानित किया पटना में।
शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय   अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने बताया की -शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने 1494 unit .रक्तदान करके गया जिला को पूरे बिहार में पहला स्थान   1 न0 पर पहुंचा दिया, और यह सम्मान गया जिला को समर्पित किया है जिससे गया जिला में खुशी की लहर दिखाई दे रही है चारों तरफ शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड चर्चा में बनी है।यूथ ब्रिगेड ने 2010 से 2022 तक 7600 लोगों को निशुल्क रक्तदान करके जान बचाई है और लोगों से रक्तदान के प्रति जागरूक के लिए गया जिला के 24 प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया है।लोगों को जागरूक करने में लगी है ताकि कोई भी रक्त के कमी से नहीं मरे,उसे आसानी से ब्लड मिल जाए और उसकी जान बच जाए।

शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड को गया जिला को प्रथम स्थान दिलवाने के लिए लोगों की लगातार बधाइयां मिल रही है।बधाई देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, मुखिया, पूर्व मुखिया, सरकारी दफ्तरों में खुशी, बार एसोसिएशन में खुशी, डॉक्टरों की टीम में खुशी, युवक-युवतीयों में खुशी, छात्रों में खुशी,  इस मौके पर मुन्ना डालमिया, प्रमोद भदानी, डॉ0 विजय जैन, डॉ0 डीके सहाय, डॉ0 फरासत हुसैन, कौशलेंद्र सिंह, डॉ0 बी. डी. शर्मा, सलूजा जी, अनंत धीश अमन, प्रवीण चौहान, अनिल स्वामी, नगर निगम परिवार आदि ने बधाइयां दे रही है!

Exit mobile version