चंदन कुमार की रिपोर्ट।
रोसडा़ :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा मो० नगर पश्चिम ( महुली) का शाखा सम्मेलन मर्रा मध्य विद्यालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन के साथ प्रारंभ हुआ। झंडातोलन महेंद्र रजक ने किया तत्पश्चात आमसभा का आयोजन सहदेव महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, संचालन रामचंद्र यादव ने किया! सभा को संबोधित करते हुए सुरेंद्र नारायण सिंह लालन नें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास पर चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी लगातार सर्वहारा वर्ग के हक हकूक की लड़ाई लड़ती रही है आगे भी आपके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी |
जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने केंद्र एवं राज्य सरकार के गलत नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि देश के अंदर लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढती जा रही है,और सरकार जहां उस पर ध्यान देना चाहिए वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता गलत बयान बाजी कर लोगों को आपस में उलझा कर सत्ता में बने रहना चाहती है इसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है |दूसरी तरफ सभी सरकारी संस्थानों को निजिकरण कर देश के पूंजीपतियों के हाथों दे रही है|
सरकार राशन कार्ड से गरीबों का नाम हटाने की योजना बन रही है सभा को पूर्व मुखिया रामप्रकाश महतो ,रामबाबू यादव, राजकुमार पंडित ,लक्ष्मण पासवान, गौरव शर्मा, मोहम्मद नवाब ,धर्मेंद्र कुमार महतो, लाल बहादुर पासवान ,अविनाश कुमार पिंटू ,मोहम्मद निसार, रामबाबू यादव, अशोक साह ,मोहम्मद सईद अंसारी ,धर्मेन्द्र महतो आदि ने संबोधित किया | सम्मेलन में नए सत्र के लिए रामचन्द्र यादव शाखा सचिव चुने गए।
आमसभा में ओरसील राम, ममता देवी, निर्मला देवी, शिवपरी देवी, मधूरी पासवान,रब्बी राम,चतूरी पासवान,बच्चन राम, गोरख साह, पिन्टु शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे |