मोटरसाइकिल लूट कांड के आरोपी को बेलदौर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को ग्रामीण एवं चौकीदारों के सहयोग से दो अपराधी को गिरफ्तार किया। वही अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक सहरसा जिले के गांव दक्षिण टोला के संभु कामत 22 वर्षीय पुत्र कांति कामत, रसलपुर वार्ड नंबर 19 निवासी मोहम्मद राजा के पुत्र मोहम्मद शाहिद के रूप में पहचान हुआ। दोनों युवक से बेलदौर पुलिस कड़ी पूछताछ किया तो कई घटने में संलिप्त होने की स्वीकार किया है। बताया जाता है कि दोनों अपराधी एनएच 107 पीरनगरा माली गांव के बीच एक ग्रामीण का मोबाइल लूटकर बाइक से सोनबरसा राज की ओर भाग रहे थे।
वही जिस व्यक्ति का मोबाइल लेकर उक्त दोनों युवक भाग रहे थे, उनका पीछा करते हैं चार चक्के में हल्की ठोकर लग गया। इसी दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर गिर गए। वही दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग रहे थे कि तीन डोभा गांव के समीप चौकीदार गस्त कर रहे थे। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से चौकीदारों ने दोनों युवक को पकड़ लिया। वही चौकीदार अपने थाना अध्यक्ष को सूचना दिया कि मोबाइल छीन कर अभियुक्त भाग रहे थे।
जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि मोटरसाइकिल लूट कांड का आरोपी बताया जा रहा है, दोनों युवकों का तलाशी करीब एक माह से कर रहे थे। लेकिन ग्रामीण एवं चौकीदारों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।