मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में कार्य एजेंसी के द्वारा लूट खसोट जारी है। मालूम हो कि कंजरी पंचायत अंतर्गत रहीमपुर वासा से लेकर तिवारी वासा तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होना था जो 2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क पूर्ण तरह से निर्माण नहीं हो पाया। जिस को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किया जाएगा सड़क निर्माण में करीब एक करोड़ 40 लाख 8 हजार 7 सो 80 रूपए की लागत से सड़क का निर्माण होना था।
लेकिन कार्य एजेंसी के लापरवाही के चलते दो साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। बताते चलें कि कार्य एजेंसी को एक फरवरी 2022 तक में सड़क निर्माण कर देना चाहिए, लेकिन कार्य एजेंसी के नकारात्मक रवैया के कारण सड़क को पूर्ण तरह से नहीं बना पाए हैं। वही करीब डेढ़ किलोमीटर तक उक्त सड़क में पीसीसी का ढलाई हो चुका है।
वही ग्रामीण मंटू सिंह, मुकेश सिंह, रणवीर सिंह, बाबू साहेब सिंह, विलास सिंह, हर्षों पहलवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा कार्य एजेंसी को सड़क निर्माण करने में हर तरह की मदद करने के बावजूद भी 2 साल बीत जाने के बाद सड़क का निर्माण नहीं कर पाए। जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में कार्य एजेंसी के ऊपर आक्रोश व्याप्त है। यदि कार्य एजेंसी 2022 में उक्त सड़क को पूरा नहीं करेंगे तो आए दिन विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक का पुतला दहन किया जाएगा।
Leave a Reply