Site icon Sabki Khabar

समस्तीपुर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार मिश्रा को मनोनित किया गया

चंदन कुमार की रिपोर्ट

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप कुमार एवं जदयू के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजीव कुमार मिश्र को शिक्षा प्रकोष्ठ समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित करने पर जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी  एक दूसरे को बधाई दी एवं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया वक्ताओं ने अपने वक्तब्य में कहा कि जिस तरह राजीव कुमार मिश्र मीडिया सेल  के संयोजक  पद पर रहते हुए मीडिया सेल को मजबूत करने का काम किया उसी तरह से शिक्षा प्रकोष्ठ को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे। उनके कुशल नेतृत्व में शिक्षा प्रकोष्ठ नए ऊंचाई को प्राप्त करेंगे।

बधाई देने वालों में  जेडीयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी , प्रदेश महासचिव डॉक्टर दुर्गेश राय , किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम बालक सिंह , तकी अख्तर , वीरेंद्र सिंह , बनारसी ठाकुर ,  विजय यादव , संजीत कुमार , पप्पू कुमार , डॉक्टर अंजनी कुशवाहा , अमर कुमार राय , प्रमोद मिलिंद , अमरेश कुमार , आशा रानी , रणधीर राय , विशाल राय , सत्यनारायण राय , तरुण कुमार सिंह , नरेश प्रभाकर , अशोक पटेल , अमित कुमार राय , रमाशंकर राय , ललित कुमार राय , अमीर आदिल , उत्तम कुमार , वरुण शाह , शंकर चौधरी निषाद , शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसेवक सिंह , अशोक झा , रणधीर मिश्र , अप्सरा मिश्र , दीपक झा , केदार नाथ झा , सुजीत कुमार  सहित सैकड़ों जेडीयू के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।

Exit mobile version