Site icon Sabki Khabar

विधायक कॉ.अजय कुमार ने किया चार सड़कों का शिलान्यास

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर-जलालपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 सड़क का शिलान्यास 8 जून 2022 को विभूतिपुर विधायक कॉ. अजय कुमार ने किया। विधायक के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत रामपुर-जलालपुर पंचायत में SH-88 दलसिंहसराय-शाहपुर मुख्य पथ से मिट्टी तेल डिपो में जाने वाली सड़क का 1352380 रुपये की राशि से निर्माण किया जाएगा। SH88 दलसिंहसराय- शाहपुर मुख्य पथ टोला रामपुर- जलालपुर में सुरेश शर्मा के घर से करन दास के घर तक 1481733 रूपए से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा।

 SH88 से संत स्टीफन स्कूल तक पीसीसी सड़क का निर्माण 930659 रुपए से किया जाएगा। वहीं
SH-88 से रामपुर- जलालपुर टोला जाने वाली पथ में पीसीसी सड़क 146859 रुपये की राशि से निर्माण किया जाएगा। उक्त सभी  सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक कॉ. अजय कुमार ने कहा कि विभूतिपुर विधानसभा का हर एक पंचायत के छोटा से बड़ा गांव हमारे लिए बराबर है। हम गत वर्ष छोटे-छोटे टोले को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए एक लंबी सूची तैयार कर पथ निर्माण विभाग और जिलाधिकारी को  अग्रसारित किया था। आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्र अन्तर्ग सभी ग्रामीण सड़क सुविधा को अच्छा करने के प्रति संकल्पित  हैं।

सड़क का सही तरीके से निर्माण होने पर सभी लोगों को जागरूक हो कर शिकायत करने की बात कही। वहीं बेहतर निर्माण समय से करने के लिए निर्माण एजेंसी को शख्त हिदायत भी दिया। मौके पर कॉ.विधानचन्द्र,एडवा नेत्री कॉ.नीलाम,दलसिंहसराय प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख संजीव कुमार,राजद नेता संतोष चौधरी,नंदू महतो सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version