Site icon Sabki Khabar

पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने मांगों को लेकर प्रखण्ड पर दिया धरना

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर- पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान बंद कर सकारात्मक व्यवहार करने,पंचायत समिति मद में प्राप्त राशि से अविलंब योजनाओं का कार्यान्वयन शुरू करने,पंचायत समिति के लिए सहायक एवं आदेश पाल को प्रतिनियुक्त करने,प्रखण्ड द्वारा सरकारी योजनाओं में पंचायत समिति सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने आदि मांगों को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सदस्य, मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना ताजपुर प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी के नेतृत्व में प्रखंड पर शुरू किया गया।

धरना में उप प्रमुख गरिमा सुमन,पंसस शबनम खातुन,गीता देवी,रेखा देवी,पवन कुमार यादव,गंगा प्रसाद साह,प्रवीण कुमार,सोनू कुमार,मो.सुहैल,पप्पू कुमार,कुमार गौरव, गणेश कुमार ठाकुर,मो. खलीलूर रहमान,मुखिया राजमणि देवी,रौशन आरा जाफरी,मुखीलाल सिंह,मनोज कुमार, ब्रजनंदन राम,धर्मेंद्र कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे। मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष नवीन कुमार,कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजीव सुर्यवंशी,राज कुमार पंडित,भाकपा माले के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,पूर्व प्रमुख नवीन कुमार,मो.अनीश आदि ने सभा को संबोधित किया।

वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 जून को वर्क स्टाप लगता है। चुनाव हुए तकरीबन 9 महीना हो गया। एक भी विकास योजना का फाईल भी नहीं खोला गया। प्रखण्ड में व्याप्त योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वर्षा में करीब 4-5 महीने पानी में प्रखण्ड कार्यालय डूबा रहता है लेकिन बंद पड़ा आहर, पुल,पुलिया,नाला खोलने की कोशिश भी शुरू नहीं हो रहा है। प्रखण्ड में अराजकता का माहौल है। जनहित का कार्य बाधित हो रहा है।

 

Exit mobile version