विश्व महासागर दिवस पर समुंद्र को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने का ज्योति बाबा ने किया आवाहन

चंदन कुमार :- न्यूज डिस्क
कानपुर :- विश्व महासागर दिवस की इस बार की थीम है पुनरुद्धार ! महासागर के लिए सामूहिक कार्यवाही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महासागरों को बचाने के लिए स्थानीय प्रयासों के जरिए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने सेव आवर ओशन  की गाइडलाइन जारी की है क्योंकि प्लास्टिक के कारण महासागर आज डंपिंग ग्राउंड बन चुके हैं जिसके चलते समुंद्र का तापमान बढ़ने से जीव जंतुओं की प्रजनन क्षमता पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है
 उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत विश्व महासागर दिवस के अवसर पर आयोजित वेबीनार शीर्षक क्या महासागर धरती के फेफड़े हैं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि लोगों में यह जागरूकता पैदा करना कि यह महासागर ही हैं जो पूरी दुनिया में प्रोटीन उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा जरिया है महासागर इकोनामी मजबूत करने और रोजगार देने में भी अहम रोल अदा करते हैं अनुमान के मुताबिक दुनिया के 40 मिलियन लोग 2030 तक महासागर आधारित इंडस्ट्री से जुड़े होंगे ज्योति बाबा ने कहा कि महासागर दिवस मनाने का मकसद यह है कि हम जान सके कि महासागर हमारे लिए कितने अहम हैं महासागरों से हमें कई तरह की दवाइयां मिलती हैं जिसमें लाइफ सेविंग से लेकर कैंसर तक की दवाइयां शामिल है इसीलिए महासागरों के अस्तित्व को बनाए रखने वाइन के संरक्षण में अपना योगदान समय की सबसे बड़ी मांग है मोहनलालगंज मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने कहा कि पृथ्वी पर 71% भाग पर जल फैला हुआ है इसीलिए पृथ्वी को नीला ग्रह या जल ग्रह कहा जाता है महासागरों का हमारे स्वस्थ जीवन के लिए प्रदूषण मुक्त रहना आवश्यक है मोहनलालगंज के विधायक अमरेश रावत ने कहा कि हमारे महासागर हमारी जिम्मेदारी के मंत्र को आत्मसात करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने जीवन से निकाले हैं क्योंकि यह सब नदियों के द्वारा समुद्र में जाकर भयानक प्रदूषण फैला रही हैं।

आम्रपाली के डायरेक्टर डॉ श्याम सिंह ने कहा की महासागर से जुड़े पहलुओं जैसे खाद्य सुरक्षा जैव विविधता परिस्थितिकी संतुलन जलवायु परिवर्तन आदि पर प्रकाश डालना प्रमुख है आगरा के प्रभारी भोला जैन व झांसी के प्रभारी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य समुद्री जीवो के संरक्षण मानव के द्वारा बर्बाद की जा रही समुंद्री दुनिया के प्रति सूचनाएं और जागरूकता अभियान और प्रकृति को बचाने के एक विश्वव्यापी आंदोलन के लिए प्रेरित करना है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह मानवाधिकारवादी गीता पाल ने संयुक्त रुप से कहा कि समुंद्र अपने अंदर लाखों-करोड़ों जीव-जंतुओं को सुरक्षा प्रदान करता है और मानव के लिए उपयोगी खनिज पदार्थों के साथ खनिज तेल गैस भी उपलब्ध कराता है वेबीनार का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी जगदंबा त्रिपाठी व धन्यवाद अरुण सिंह उर्फ पप्पू सिंह चेयरमैन ने दिया अंत में ज्योति बाबा ने सभी को सेव आवर ओशन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *