बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव अवस्थित खतियानी जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने बाय जबरन खतियानी जमीन पर बास के बने ठाठ को चढ़ा जमीन हड़प रहा है। मालूम हो कि उक्त जमीन के देखभाल गांव के भागवत राय के पुत्र कैलु राय करते थे, उक्त मामले को उक्त व्यक्ति ने बेलदौर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। जिसको लेकर थाना अध्यक्ष के द्वारा उक्त व्यक्ति पर मामला दर्ज करते हुए गांव के ही सरपंच गजेंद्र राम, महेश्वर राम, राजो राम, अरविंद राम, गाजो राम पिता स्वर्गीय भुनेश्वर राम के विरुद्ध बेलदौर थाना में मामला दर्ज है। सूचक के द्वारा बताया गया कि जबरदस्ती मेरी जमीन पर वक्त नामित व्यक्ति हथियार लेकर चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह उम्र करीब 50 वर्ष को धमकाते हुए बाय जबरन बांस का ठाठ बनाकर घर का निर्माण कर रहा है। वही पीरनगरा गांव निवासी चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि तौजी संख्या 569, खाता 190, खेसरा 2196, रकवा 16 कट्टा 19 धूर 1902 ई0 में राम परिवार मे तीन फरीक मे पांच वीघा 9 कट्टा जमीन था । वही राम परिवार पूर्वज जमीनदार गिरबन नरायण सिंह को 1914 में सरेन्डर कर दिया।सिर्फ वास जमीन छोड़ कर जोत जमीन अपने कब्जे में ले लिया। जिसका खेसरा 2196, 2187 ,2164 ,2165 अंकित है।
जमींदार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियव्रत नारायण सिंह के पोते के द्वारा 25 अप्रैल 2013 एसपी को चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह को केवाला किया। वही बिहार सरकार से चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह 1976 से 1983 ईस्वी तक बिहार सरकार के द्वारा या सिलिंग किए हुए जमीन को जीत लिया। वही उक्त नामित व्यक्ति के द्वारा जमाबंदी 324/ 448 को जालसाजी कर मिटा कर अपने नाम से जहां बंदी कायम करवा लिया था। तब तत्कालीन सीओ ने 2012 में जमाबंदी को रद्द कर दिया, उक्त जमीन को दूसरा जमाबंदी 1075 फर्जी तरीका से कायम कर लिया। वहीं उक्त पीड़ित परिवार खतियान जमीन पर दबंगों ने घर चढ़ा दिया। वहीं प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया। वही उनके पोते के द्वारा 25 अप्रैल 2013 को चंद्र मलेश्वर प्रसाद सिंह को कवाला किया था। वही भूमि विवाद चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह 1976 से लेकर 1982 ईस्वी सीलिंग की लड़ाई में चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह को जीत हुई थी।
Leave a Reply