बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंंचायत के वार्ड 4 चकला टोला मे 75 लाख रुपए की लागत से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास चिकित्सा पदाधिकारी बेलदौर मुकेश कुमार, बेलदौर विधानसभा विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने संयुक्त हाथों से फीता काटकर शिलान्यास किया। मालूम हो कि तेलिहार पंचायत के वार्ड 4 चकला टोला मे बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के सौजन्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तेलिहार के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वही निर्माण कंपनी वी एस एसोसिएट के अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया 75 लाख की राशि से उक्त दो मंजिला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा।
जिसमे ग्राउंड फ्लोर पर सात कमरे जिसमे डीओसी रूम, लैब, डे केयर, वेलनेस हॉल, ड्रग रूम, एएनएम रूम और एक स्टाफ रूम के अलावे दो शौचालय, पहली मंजिल पर दो फ्लेट एक बीएचके का होगा । वही 3164 स्क्वायर फिट में बनेगा यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मैं दूरदराज क्षेत्र के लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा । वही मौके पर वी एस एसोसिएट दरभंगा प्रोपराइटर शिवम झा,के इंजीनियर अभिषेक कुमार ,अरविंद कुमार सुपरवाइजर, जितेंद्र, चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, एएनएम संजू कुमारी, आशा फूल कुमारी, रेखा सिह, सुशीला,कंचन, सुनीता,आशा फेसिसिलेटर गीता कुमारी ग्रामीणों में विधायक प्रतिनिधी आनन्दी प्रसाद सिंह, विजय सिंह, सूर्यनारायण सिह, रामपुकार सिंह, शिवधारी सिंह,सेविका अनिता कुमारी, उषा देवी, संजू देवी, कल्याणी देवी, कुमारी रानी न्याय सचिव उदय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उस्थित थे।