Site icon Sabki Khabar

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपकर संकल्प लिया

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपकर संकल्प लिया की पर्यावरण को हमें बचाना है । मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन में वीडियो सुनील कुमार, सुबोध कुमार एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के उत्तरी बिहार अध्यक्ष मदन कुमार तथा जिला अध्यक्ष संजय वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे को लगाया गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहे हैं हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं पर्यावरण को नुकसान का खामियाजा हम समय-समय पर भुगत रहें तभी तो कभी बादल पढ़ते हैं धरती में पानी सूख रहा है तो कहीं जमीन में आग उगल रहीं है यह सब क्लाइमेट चेंज की वजह से हो रहा है पेड़ काटने से हवा इतनी दूषित हो गई है कि शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है और प्रकृति से बहुत दूर हम जा रहे हैं यहां रहने वाले लोगों को ऐसी बीमारियां हो रही है जो पहले कभी ना सुनी हो और ना कभी देखी होगी इस सब का जिम्मेदार मनुष्य ही है मनुष्य हरे भरे पौधे को काटकर अपने उपयोग में लाते हैं।

वहीं डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है 1 और जंगल नष्ट किए जा रहे हैं नदी और झरनों का रुख बदला जा रहा है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में प्रदूषण का लेवल बज रहा है बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को होने वाले नुकसान को कम करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। भाई मदन कुमार ने बताया कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस एक पृथ्वी रखी गई है इसका मतलब है कि प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना जरूरी है विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास पर्यावरण को होने वाले नुकसान को विश्व में पहली बार 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से पूरी दुनिया में मौत जून को पर्यावरण दिवस मनाने लगा है

Exit mobile version