जाति जनगणना के फैसले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त कियें

गया :- विकास पुरुष श् नितीश कुमार  जी के द्वारा जातिगत जनगणना कराने को लेकर जिले वासियों में काफ़ी ख़ुशी का माहौल है,  वर्णवाल जी  ने कहा कि जातिगत जनगणना होने से जो आंकड़े प्राप्त होंगें उससे प्रदेश की जनता के हित में विकास योजना बनाना अब और भी आसान होगा और इससे बिहार में विकास की नई लकीर खींची जा सकेंगी, बिहार के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री  नितीश कुमार का  वर्णवाल ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त कियें। इसकेसाथ ही  वर्णवाल जी ने कहा कि विकासपुरुष  नितीश कुमार का नाम भविष्य में स्वर्णनाक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि जातिगत जनगणना होने से हर समुदाय, हर जाति के लोग कितने प्रतिशत हैं साथ ही कितने लोग गरीबी रेखा के निचे गुज़र-बसर कर रहें हैं तमाम आंकड़ों के माध्यम से पता चल सकेगा कि किन लोगों को जरूरत है और किन लोगों को जरूरत नहीं है।

यह ध्यान रखकर  मुख्यमंत्री  उनके उत्थान के लिए विकास-योजनाओं को बनाकर उनसबों कि जरूरतों को पूरा कर सकेंगें।इस जातिगत जनगणना को लागू होने से जिलाध्यक्ष जदयू जिलाध्यक्ष शद्वारिका प्रसाद जी,  सांसद गया  विजय मांझी ,विनोद , गोपाल प्रसाद, अमर चंद्रवंशी, पुष्पा देवी, लालजी प्रसाद, शिवशंकर जी, अर्जुन राम, प्रभात राउत, शहज़ाद शाह एवं जदयू के सम्मानित साथिओं ने भी मुख्यमंत्री जी बहुत-बहुत बधाई दियें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *