साइकिल रैली में प्रथम स्थान पर रवि कुमार,द्वितीय मनीष कुमार व तृतीय स्थान पर सौरव कुमार ने बाजी मारी। सभी सफल प्रतिभागी को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं युवाओं को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी ने कही की साइकिल चलाने से शरीर के इम्यून सेल्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं। और ऐसे में व्यक्ति कम बीमार पड़ता है।
शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बतायी की युवा अपना दिन फिटनेस की डोज के साथ शुरू करें। फिटनेस को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं शिक्षकेतर।अपनी दैनिक दिनचर्या में योग,व्ययाम,खेल गतिविधि को अनिवार्य रूप से शामिल करें। जिससे स्वास्थ्य तो उत्तम होगा ही,साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी सर्वोत्तम होगा। जिससे नवीन ऊर्जा का संचार और शांति प्राप्ति होगी।मौके प्रशांत झा,साकेत कुमार,नितिन कुमार, राहुल कुमार साह,प्रिंस कुमार,मनीष कुमार,सौरभ कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने रैली में भाग लिया।