Site icon Sabki Khabar

सड़क पर बहाया पानी तो पिता पुत्र को पीट पीटकर कर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, स्थिति गंभीर, बड़ीजाना गांव की घटना।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट
 छौड़ाही (बेगूसराय) : सड़क पर पानी बहाने से खफा पड़ोसी ने छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बड़ीजाना गांव में शुक्रवार की दोपहर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।  इस संदर्भ में घायल छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बड़ीजाना गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव का कहना था कि वह अपने घर के सामने सड़क पर गाय को पानी से धो रहे थे। पानी सड़क पर बहते बहते बड़ीजाना निवासी पप्पू कुमार दास के घर के सामने चल गया। इसी बात को ले पप्पू दास उनके घर पर चढ़ कर गाली गलौज करने लगा।

उन्होंने बताया कि गाली देने से मना करने पर पप्पू कुमार दास फरसा लेकर आया और जान मारने की नियत से उनके सिर पर प्रहार कर दिया। पिता पर फरसा चलता देखकर उनका पुत्र सिंकज कुमार बचाने के लिए आया तो ललित कुमार दास ने दोनों पिता पुत्र को फरसा एवं लोहे की राड से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर पिता पुत्र के बेहोश होते ही मरा समझकर वहां से चला गया। जिसके बाद बगल के पड़ोसियों ने दोनों घायल को इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही लाकर भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों की गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया।
  इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है । आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

Exit mobile version