रौशन कुमार की रिपोर्ट
भूमि पूजन के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। DDC विनोद दुहान, ग्राम पंचायत सकरदास नवादा के वर्तमान मुखिया संग सचिव मुन्ना सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी नंदन कुमार आस्तिक, कन्या अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक दिग्विजय कुमार, पंचायत रोजगार सेवक आलोक कुमार, वजीरगंज प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, वजीरगंज क्षेत्र संख्या 14 के जिला परिषद सदस्य छोटू दास, वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य चंचल देवी के देख रेख में विधि विधान से पूजन अर्चन कर कराया। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों ने कार्य शुरू किया। DDC विनोद दुहान ने बताये की अमृत सरोवर तालाब जो 1.7 एकड़ जिसकी लागत लगभग 25 लाख 56 हजार 4 सो 64 रुपये के योजना का आधार शिला रखा गया
वही ग्राम पंचायत सकरदास नवादा के मुखिया संग सचिव एवं किसानों के प्रति इच्छुक मुन्ना सिंह ने बताया कि इस तालाब के निर्माण हो जाने से आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए सालों भर सुविधा मिलती रहेगी साथी मौनसून आने के पहले इस तालाब का निर्माण के लिए जोर दिया गया है साथ ही साथ इस तालाब का जीणोद्धार हो जाने से किसानों में भी काफी खुशी देखने को मिला इस दौरान राम आशीष सिंह, निरंजन पांडे, सौरव कुमार, शुभम कुमार, उत्तम कुमार, रवि भूषण पांडे, बिट्टू कुमार, अनिल सिंह, उमेश सिंह, प्रीतम कुमार एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।