नकाबपोश अपराधियों ने एटीएम उखाड़ स्कार्पियों पर लाद कर हुआ फरार।

रौशन कुमार की रिपोर्ट।

गया :-  बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शोभ बाजार समीप इंडिया नं. वन का लगे एटीएम को नकाबपोश अपराधियों ने शातिराना अंदाज में उखाड़ कर ले भागे ।इस घटना की खबर बाजार में  आग की तरह फैल गई ।बताया  जा रहा है कि एटीएम में बुधवार को शाम बैंक के कर्मियों द्वारा करीब 15.79 लाख रुपये डाले गए थे ।घटना की सूचना  पर अहले सुबह पहुंची बाराचट्टी थाना की पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
 घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के बाराचट्टी स्थित जीटी रोड पर शोभ बाजार के निकट दिलचंद मार्केट में इंडिया नं. वन का लगे एटीएम को नकाबपोश अपराधियों ने उखाड़ दी तथा स्कार्पियों पर लाद कर ले भागे ।इस सिलसिले में इंडिया नं. वन एटीएम के जोनल मैनेजर मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा बुधवार की शाम 4बजे के करीब उक्त एटीएम में 15.79लाख रूपए डाले गए थे।

इधर घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाना के थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है तथा आसपास के सीसीटीवी वीडियो फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दी है ।उन्होंने बताया कि एटीएम चोरों ने महज 10 से 15 मिनटों के भीतर एटीएम मशीन को रकम सहित उखाड़कर चैन के सहारे बाहर किया और स्कॉर्पियो पर लाद कर भाग गए। उन्होंने कहा कि इस घटना में फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों के होने की बात सामने आ रही है, जो चेहरे पर तौलिया लपेटे हैं। घटना बीती रात लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच की है ।इधर अपराधियों की शिनाख्त के लिए श्वान दस्ता भी मनाए गए हैं ,जिनके द्वारा अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि इस बाजार में इंडिया नं. वन का दो एटीएम लगा है जिसमें एक जीटी रोड के उत्तर तरफ तथा दूसरा दक्षिण के तरफ लगा है।

उक्त एटीएम में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं की गई है। सीसीटीवी की निगरानी में उक्त ए०टी०एम 24 घंटे खुला रहता है। बीते रात अपराधियों ने एटीएम के भीतर लगे एक सी०सी०टी०वी में स्प्रे का छिड़काव कर फुटेज को धुंधला कर दिया,तथा मदर बोर्ड को तोड़कर बाहर फेंक दिया है। आशंका की जा रही है कि इस घटना में कम से कम पांच से छह अपराधी होंगे, आसपास लोगो ने रेंकी की भी आशंका जाहिर की है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *