Site icon Sabki Khabar

माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू।

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-जिले के  ताजपुर प्रखंड अंतर्गत चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराकर 4-5 वर्षों से बंद मालगुजारी रसीद काटने, प्रखण्ड पर आधारकार्ड सुधार केंद्र शुरू करने, मोतीपुर के वार्ड-11 स्थित नवनिर्मित खाली पड़े भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने,नप क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वे कर पात्र-अपात्र राशनकार्डधारी को चिंहित करने,तमाम बंद पड़े पुल- पुलिया,आहर, नाला खोलने,वंचितों को राशनकार्ड देने,छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने, जर्जर सड़कों को बनाने आदि मांगों को लेकर अंचल पर जोरदार प्रदर्शन के बाद माले कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे,बैनर एवं नारे लिखें फेसटून लेकर प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे। मौके पर प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,शंकर सिंह, मेधू पासवान,अर्जुन पासवान,धर्मेंद्र पासवान, मो०शकील,अंतोष कुमार,मो०गिलमान, कांति देवी,अंजीला शर्मा, सोनिया देवी,अनीता देवी,सुखलाल सदा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। वहीं माले नेता सुरेन्द्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि प्रखण्ड के अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति लापरवाह हैं। आधारकार्ड सुधार केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। लोगों को आधार कार्ड सुधार के लिए बगल के मोरबा प्रखण्ड या समस्तीपुर का रूख करना पड़ता है।

मोतीपुर वार्ड-11 में आंगनबाड़ी भवन बनकर तकरीबन 5 वर्षों से तैयार है।लेकिन उसमें केंद्र नहीं चलाया जा रहा है। वार्ड- पंचायत में जाने के बजाय आफिस में बैठकर पात्र राशनकार्ड बंद कर दिया जाता है। वर्षात में डूबे रहने वाले ताजपुर बाजार में नाला निर्माण शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों से लगातार मिला गया लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि उक्त अनिश्चितकालीन आंदोलन बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाएं।

Exit mobile version