Site icon Sabki Khabar

अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जयंती

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर- मोरारजी सत्येन्द्र कैलाशपति गीता महाविद्यालय,समस्तीपुर के प्रांगण मे देश के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,समस्तीपुर के द्वारा मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता सवर्ण मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह क्षत्रिय महासभा के जिला संयोजक अर्जुन प्रसाद सिंह ने किया। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा पृथ्वीराज चौहान हिन्दू सम्राट ही नहीं,बल्कि त्याग और बलिदान के प्रतीक थे। उन्होंने देश की अखण्डता एवं एकता के खातिर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। लेकिन कभी भी अपने मान-सम्मान से समझौता नहीं किया। उनका जीवन चरित्र आज के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है। उन्होंने जीवन के कठिन दौर को धैर्य से काम लेते हुए अपने साहस को कभी नहीं खोया।

इसी का नतीजा था कि दुश्मन न छल से उनकी आँखें फोड डाली। मगर अंधा रहते हुए भी दुश्मन का अन्त कर दिया। पृथ्वीराज चौहान दिल्ली की गद्दी पर बैठने बाले अंतिम हिन्दू शासक थे। उनके आदर्श पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सवर्ण मोर्चा के जिला संयोजक किशोरी प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वज पृथ्वीराज चौहान के नाम और संस्कार के प्रति भेदभाव हमें स्वीकार नहीं। जिन्होंने हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव दुश्मनों के दाँत खट्टे करते रहे,इनके कृति से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर राजन सिंह प्राचार्य एमएसकेजी कालेज, समस्तीपुर,पूर्व प्राचार्य रमेश झा,चन्द्र भूषण सिंह,सुधाकर सिंह, अर्जुन प्रसाद सिंह,प्रेम कुमार सिंह,शत्रुघ्न नारायण सिंह,भूषण झा,सुदर्शन झा,सोना कुमार सिंह,राघवेंद्र नारायण सिंह,बिपुल कुमार,सुरेश सिंह,रजनी वर्मा,मनोज कुमार सिंह, जगतारण देवी, जगरनाथ कुंवर,संत कुमार झा,कृष्ण कांत झा आदि थे।

Exit mobile version