प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा प्रेमी , ग्रामीणों ने करवा दी शादी
Santosh Raj
विनोद शर्मा की रिपोर्ट
छौड़ाही ओपी क्षेत्र के चौफेर गांव का मामला।
छौड़ाही (बेगूसराय) : प्रेमिका के बुलावे पर देर रात प्रेमिका के गांव पहुंच प्रेमालिंगन करना प्रेमी-प्रेमिका को महंगी पड़ी। ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में प्रेमी प्रेमिका को प्रेम करते पकड़ कर उनकी शादी करवा दी।
घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के चौफेर गांव की है। इस संदर्भ में कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद दोनों खुशी-खुशी विवाह करते दिख रहे हैं।
दरअसल, छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के धन्नु टोल अमारी निवासी सियाराम महतो के पुत्र अजय कुमार का प्रेम प्रसंग छौड़ाही ओपी क्षेत्र के चौफेर गांव निवासी भरत महतो की पुत्री अर्चना कुमारी के साथ चल रहा था। दोनो काफी दिनों से चुपके चुपके मिल रहे थे।
रविवार की देर रात 12:00 बजे के लगभग प्रेमिका के बुलावे पर अजय कुमार गाड़ी से प्रेमिका के गांव चौफेर पहुंच प्रेमिका से प्रेमालिंगन करने लगे। रात के अंधेरे में युवक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देख सड़क से गुजर रहे ग्रामीण भड़क गए। घेराबंदी कर प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं दोनों के स्वजनों को इसकी सूचना दी गई।
प्रेमी प्रेमिका पहले कई तरह का बहाना बनाने लगे। फिर दोनों काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में रहने की बात बताने लगे। ग्रामीणों द्वारा काफी पूछताछ के उपरांत प्रेमी प्रेमिका ने ग्रामीणों को बताया कि दोनों हम दोनो विवाह भी करना चाहते हैं। विवाह के लिए हम दोनों ने अपने अपने स्वजनों को मनाने का काफी प्रयास भी किया है। लेकिन अभिभावक गण हम दोनों का विवाह नहीं कराना चाहते हैं।जिसके बाद देर रात ही अमारी पंचायत के सरपंच पति अरविंद कुमार महतो,पंच मनोज कुमार एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने प्रेमी प्रेमिका के एक ही जाति के रहने के कारण विवाह कराने का फैसला लिया। काफी ना नुकर के बाद प्रेमी प्रेमिका के स्वजन भी विवाह को राजी हो गए। फिर देर रात ही शिव मंदिर चौफेर में प्रेमी अजय एवं प्रेमिका अर्चना का विवाह सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न करा दिया गया। विवाह उपरांत प्रेमिका अपने पति के साथ ससुराल विदा हो गई।