धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:- पश्चिम बंगाल से पधारी मनीषा गुप्ता राष्ट्रीय रवानी आर महिला समिति की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महिला विकास मंच बंगाल इकाई के अध्यक्ष का हुआ गया आगमन एवं विश्व व्यापार न्यूज़ कि पश्चिम बंगाल की संवाददाता ने समाज को एक नयी दिशा देने के लिए एव महिलाओं के शक्तीकरण के लिए उनका प्रयास काबिले तारिफ है जो न कि पश्चिम बंगाल ही नही पुरे भारत वर्ष मे प्रयासरत है हर राज्य मे महिला पर हो रहे अत्याचार एव घरेलू हिंसा को रोकने एव पीड़ित को न्याय दिलाने उनका अहम भुमिका है अपने टिम के सदस्य महसचिव रानी साव,सचिव दिप्ती वैदी,इंदु जयसवाल के घरेलु हिंसा के विवादित मुद्दा को लेकर गया आइ थी इसी क्रम मे गया रौनियार महिला समिति के द्वारा सिटी होटल मे बुलकार मनिषा गुप्ता एव उनके टिम का स्वागत किरण गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मनिषा गुप्ता ने वहा पर उपिस्थत महिला को बताया कि महिलाओं को सशक्त होना बहुत जरुरी है रौनियार समाज के महिलाओं कि बहुत सारी समस्याएं आ रही है जिनके निवारण के लिए लोग हमसे समप्रक करते है जहा तक होता है।
हम उनकी हर तरह से मदत करते है समाज मे महिलाओं को आगे आकर अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए और समाज के पिडीता महिलाओं को उसके आख आसु पोछनी चाहिए और महिलाओं और लडकीयो के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मनिषा गुप्ता का काम है उसी तरह गया महिला टिम को भी काम करना चाहिए,।पश्चिम बंगाल से आकर गया जिलो मे घेरलु हिंसा के मामले सुलझाने का मोका न मिले।वह स्वयं ही अपनी समस्या का निवारण कर सके।इस अवसर पर बबलु भगत आदी काफी संख्या मे महिला उपिस्थत थी बबलु भगत आदी काफी संख्या मे महिला उपिस्थत थे
Leave a Reply