एनएम को अनमोल एप्प का प्रशिक्षण दिया गया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार कक्ष में सभी एनएम को अनमोल एप का प्रशिक्षण दिया गया। मालूम हो कि राज स्वास्थ्य समिति पटना के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, बीसीएम मनजीत कुमार, प्रिंस कुमार, निलेश कुमार, एनएम नीलम कुमारी, उषा कुमारी, सौरभ कुमार समेत दर्जनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी उपस्थित थे। बताते चलें कि विभाग द्वारा जारी टैब में ऐप को चलाने सभी प्रकार के डाटा कार्ड डाउनलोड करने सभी प्रकार के दस्तावेजों को ऐप में ऑनलाइन रखने आदि अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई। वही  ट्रेनिंग देने का कार्य एस्टेट ट्रेनर राजकुमार दे रहे थे। कार्यक्रम में अनमोल एप व ई संजीवनी समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी एनम को प्रशिक्षण के क्रम में कहा गया कि सभी प्रकार के डाटा का साधारण अनमोल ऐप के माध्यम से किया जाना है। वही एनएम किट में मिली सामग्री बीपी जांच मशीन, हिमोग्लोबिन जांच मशीन, वजन करने आदि का उपकरण का प्रयोग क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं व नवजात बच्चों की नियमित जांच व  टिका कराएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *