Site icon Sabki Khabar

जिले मे जहरीली शराब से हुए मौत का जिम्मेदार कौन , पंकज सिंह

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा नेता पूर्व प्रदेश संग़ठन सचिव पंकज सिंह गया जिला अंतर्गत आमस प्रखंड के पथरा गांव में जहरीली शराब हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ,हकीकत कुछ और है यही वजह है कि जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,बिहार में  भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस प्रशासन को सिर्फ पैसा कमाने से मतलब है।  शराब बेचने वालों  संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से ज़हरीली शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है गरीबो की जान जा रही है। सरकार की विफलता की  वजह से गरीबों की मौत हो रही है।शराबबंदी सिर्फ नाम का रह गया है जितना भी नियम कानून बनाया गया वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से पिछले 6 महीनों में 200 से अधिक मौतें हो चुकी है।

मुख्यमंत्री, सरकार और प्रशासन भ्रष्ट और विफल है। किसी अधिकारी पर कभी कोई कारवाई नहीं हुई? ये बस ड्रोन/हेलिकॉप्टर उड़ा कर शराबबंदी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रही है।

Exit mobile version