दर्जनों भर से अधिक राशन कार्ड की वैद्यता समाप्त, लाभार्थियों आक्रोश व्याप्त।

चंदन कुमार की रिपोर्ट।

बिथान: प्रखण्ड के बराही गांव में दर्जनों गरीबों का राशन कार्ड की वैद्यता समाप्त हो गयी है। बताते चलें कि सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड से जब लाभार्थी राशन लेने जन वितरण प्रणाली के दुकान पे राशन का उठाव करने गए ते उनका राशन कार्ड से राशन उठाव करते समय राशन कार्ड का नम्बर पोश मशीन में डालने पर राशन कार्ड डी-एक्टिव बताया जा रहा है।

जिससे राशन से वंचित गरीबों में आक्रोष व्याप्त है, लाभार्थियों में तेजो सदा, मीसो देवी, सरवरी खातून, मो० अयूब, मो० हीरा, सतूला खातून, मो० वाहिद समेत दर्जनों लोग जो भूमिहीन है और साथ ही इन्हें कोई आजीविका का साधन नही है इन सबका राशन कार्ड बन्द हो गया है। वही सामाजिक कार्यकर्ता एव आरोग्य जीवन सोशल हेल्थकेयर फॉउंडेशन के सचिव मेराज हसन ने बताया की बराही गांव में बहुत ऐसे परिवार का राशन कार्ड निरस्त हुआ है ।

समाजिक कार्यकर्ता मेराज हसन( फोटो )

जिसके लिए ये सरकार द्वारा मिलने वाला राशन ही भुखमरी से बचाव का एकमात्र साधन था यदि इन गरीबों को राशन नही मिलती है तो इन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है, मैं सरकार से मांग करता हूं कि वरीय पदाधिकारी से जांच करा कर सम्पन्न लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया जाए साथ ही निरस्त हुए गरीबों के राशन कार्ड को एक्टिव अतिशिघ्र राशन दिया जाए। जिससे गरीबो के समक्ष भुखमरी की  समस्या उतपन्न न हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *