Site icon Sabki Khabar

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए की जा रही थी ठगी,ग्रामीणों ने दबोचा।

रिपोर्ट- आज़ाद इदरीसी
हसनपुर/समस्तीपुर (बिहार) प्रदेश सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए ई-श्रम योजना चलाई जा रही है। इसके कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग ने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों को ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया है, लेकिन कुछ लोग कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। लोगों को भ्रमित कर रुपये लिए जा रहे हैं। प्रखंड के सिरसिया गांव के वार्ड संख्या 2 ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।स्थानीय लोगों ने बताया कि सिरसिया में तीन दिनों से युवक लगातार आ रहा है। 100 से 300 रुपये प्रति कार्ड बनाने के नाम पर लिए जा रहे हैं। गांव के ज्यादातर लोग निरक्षर हैं, इनको सरकार की योजना के बारे में जानकारी तो दी गई लेकिन गलत तरीके से वसूली की जा रही थी।

जब लोगों को पता चला कि सीएससी पर निशुल्क पंजीकरण किए जा रहे हैं, तो भड़क गए। ठगी के शिकार लोगों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत की ततपश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा जिसे प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। उक्त युवक की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना अंतर्गत बटगामा चांदनी गासीपुर निवासी मो.कमरुल के 30 वर्षीय पुत्र मो.शाबिर के रूप में हुई।

Exit mobile version