गया :- आगामी 25 मई से गया में तीन दिवसीय गयाजी महोत्सव का शुभारंभ होगा। इसमें सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं हास्य कवि एहशान कुरैशी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे। 25 मई से 27 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक दिखेगी। इसे लेकर गया नगर निगम मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के द्वारा तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई है।इस बैठक में पार्षद, सफाई जमादार आजीविका महिलाएं आदि शामिल थे। इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 25 मई 2022 को संध्या 7 से डेल्हा के हिंदले मैदान में गयाजी महोत्सव का शुभारंभ होगा। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति संकल्प कार्यक्रम के साथ-साथ एक शाम लता मंगेशकर के नाम से भी समाहित किया गया है। गयाजी विकास समिति के बैनर तले इस कार्यक्रम का रूपरेखा तय किया गया है। डिप्टी मेयर ने बताया कि गयाजी महोत्सव का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया जाएगा।
* स्वच्छता के लिए संकल्प व एक शाम लता मंगेशकर के नाम होगा कार्यक्रम
* तैयारियों को लेकर निगम सभागार मेयर-डिप्टी मेयर ने की समीक्षा बैठक
25 मई को संध्या 7 बजे उद्घाटन होगा। वही 26 मई की संध्या को 7:00 बजे से गांधी मैदान में गयाजी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री गया सैयद शाहनवाज हुसैन मंत्री, डॉ. संतोष सुमन, सांसद विजय कुमार मांझी, विधायक डॉ. प्रेम कुमार, विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक वीरेंद्र सिंह, विधान परिषद संजीव श्याम सिंह, विधान परिषद रोजीना नाजिश, विधान परिषद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू जी समेत अन्य शामिल होंगे। वही 27 मई को संध्या 7:00 बजे ईश्वर चौधरी होल्ट मैदान में आयोजित गयाजी महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन उपभोक्ता मामले के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा निगम द्वारा संपन्न कराए गए कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।
Leave a Reply