जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया :- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा न्यू इंडिया@75अभियान के तहत 12 अगस्त 2021 से लेकर 27 मार्च, 2022 तक तीन चरणों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयनित छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।  बिहार स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अमीषा भारती तथा प्रीति कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। शॉर्ट वीडियो मेंकिंग प्रतियोगिता में इतिहर्ष, नमन्या, अमीषा भारती एवं प्रतिज्ञा कुमारी, पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी परवीन, प्रकृति प्रिया तथा शिल्पा साहनी तथा यक्ष्मा पर आयोजित आरसीसी टॉक में सलोनी लोहानी, वैष्णवी रंजन तथा अर्पणा कुमारी विजेता रहीं। इन सभी छात्राओं को प्रधानाचार्य प्रो अशरफ द्वारा बिहार स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी की ओर से भेजे गये प्रमाण पत्र तथा पुस्तकें प्रदान करके सम्मानित किया गया। इसके अलावा मोनिका, पलक, प्रियंका , पल्लवी, अंकिता, रिया, जूही, अंजलि, संजना, प्रिया, दिव्या, सोनाली, अंकिता, पूनम, दीप्ति, नेहा, खुशबू को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये गये।

प्रधानाचार्य ने छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए अपनी क्षमताओं पर गर्व करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी एवं जिला की एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अनामिका कुमारी, कृति सिंह आनंद, डॉ शिल्पी बनर्जी, प्रीति शेखर, डॉ फरहीन वजीरी, प्यारे माँझी डॉ रुखसाना परवीन, डॉ बनिता कुमारी, आदि की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *