धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया विभागीय तथा ज़िलाधिकारी से प्राप्त निदेश के आलोक में आज घुटिया पंचायत के गुलज़ारबीघा महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (वित्तीय वर्ष-२०२१-२२)के तहत बनाए जा रहे आवास योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया।यहाँ पर कुल एक्कीस लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है।सभी ने आवास निर्माण शुरू कर दिया है।सभी को द्वितीय किस्त की राशि स्वीकृत कर भेज दी गयी है।लगभग सभी ने लिंटल लेवेल तक घर बना लिया है।किसी प्रकार के बिचौलिया की कोई भी शिकायत नही पायी गयी।लोगों में जागरूकता का उच्च स्तर पाया गया।उनकी अपने आवास निर्माण के प्रति लगन व जागरूकता की प्रसंशा की गयी।सभी ने बारिश शुरू होने से पहले (अगले दस दिनो में) आवास पूर्ण कर लेने की प्रतिबद्धता दिखायी।उन्हें आगामी पाँच जून तक आवास पूर्ण कर लेने का आग्रह किया गया।
उन्हें आश्वस्त किया गया कि यदि उक्त तिथि तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाता है तो ज़िलाधिकारी महोदय ,उप विकास आयुक्त महोदय को आवास दिवस निर्धारित कर गृहप्रवेश कार्यक्रम हेतु उस टोले में आमंत्रित किया जाएगा।इस अवसर पर आवास पर्यवेक्षक विनय कुमार,मुखिया प्रतिनिधी आदित्य कुमार,आवास सहायक रजनी कुमारी एवं स्थानीय विकास मित्र मौजूद थे