पांच लाख तेरह हजार रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण निर्माण इकाई से बनने वाले शेड का शिलान्यास, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने किया

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के कर्बाला बहियार में पांच लाख तेरह हजार रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण निर्माण इकाई से बनने वाले शेड का शिलान्यास एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, मुखिया संगीता देवी ने नारियल फोड़कर कर किया। मुखिया संगीता देवी ने सम्मान समारोह का आयोजन कर एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, विधायक पन्नालाल पटेल, अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार को फूलों की गुलदस्ता भेंट की। वही एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि मनरेगा योजना से प्रसंस्करण निर्माण इकाई से कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत को पंचायती राज विभाग से पंचायत को साफ-सुथरी रखने को लेकर की गई है। बोबिल पंचायत में 2915 घर के परिवार को दो डस्टबिन दी गई है, जिसमें ब्लू तरल पदार्थ, ग्रीन ठोस पदार्थ के लिए दिया गया। वही कर्बाला बहियार में डब्ल्यू पीएम प्लांट का उद्घाटन किया गया। जिसमें गीले कचरे से वर्मी कंपोस्ट बनाया जाएगा। सूखे कचरे को बेचा जाएगा। उसे आने वाली आमदनी पंचायत के विकास कार्य में लगाया जाएगा।

मालूम हो कि यह कार्यक्रम बोबिल पंचायत के पंचायत भवन में किया गया। मुखिया मुखिया संगीता देवी ने कचरा प्रबंधन ठेला को चलाकर ग्रामीणों को सुपुर्द किया। वहीं चार अन्य योजनाओं का किया गया शिलान्यास। वही ग्रामीणों को एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, वीडियो सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार डस्टबिन ग्रामीणों का वितरण किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्रा, पंचायत समिति प्रिया संगम, सामाजिक कार्यकर्ता मदन कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *