Site icon Sabki Khabar

के पी रोड मे अतिक्रमण मुक्त करने का प्रस्ताव पारित

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया शहर के केपी रोड में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए नगर निगम सभागार में इसको ध्वनिमत से इसे पारित किया गया  है के पी रोड के अवैध दुकान हटाने का काम जल्द ही किया जाएगा। जिससे लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी ना हो,इसका निर्णय  नगर निगम में लिया गया है
मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक नगर निगम सभागार कक्ष में हुई  है इस बैठक मे  बहुत से प्रस्ताव सदस्यों को द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया है इस सदन में मेयर एवं नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा कि शहर के मुख्य सड़क के पी रोड से अतिक्रमण हटाने का काम जल्द किया जाएगा, अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ गई है ऐसे लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर कई लेवर में अवैध दुकान सजा रखी है 80 फीट सड़क अतिक्रमण के 5 फीट ही दिखाई देती है। केपी रोड को  पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

इस बैठक में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव, पार्षद ओमप्रकाश सिंह, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार ,गजेंद्र सिंह, आशा देवी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।वही  पानी की किल्लत के लिए भी इस बैठक में चर्चा की गई है सभी पार्षदों ने आपत्ति जताई कि जो पानी की बोरिंग के लिए पानी रोड पर बह रहा है उसके लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है शहर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए पहाड़ों पर हीरा बोरिंग कर पानी निकाला जाएगा, पानी किल्लत को दूर करने के लिए हीरा बोरिंग किया जाएगा इसके लिए लोग को हमेशा पानी मिलता रहेगा ।

Exit mobile version