रौशन कुमार की रिपोर्ट गया बिहार
आज महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांति वीर योद्धा, शहीद बैकुंठ शुक्ला जी की 88 वीं शहादत दिवस के अवसर पर गया महानगर विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में गया केंद्रीय कारा के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर इसका नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ला केंद्रीय कारा कराने हेतु आवाज बुलंद किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, संरक्षक पूर्व सांसद रंजीत सिंह,पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, मो नवाब अली, टिंकू गिरी, कुमार जितेंद्र,उदय शंकर पालित, सैयद असरफ इमाम, आदि ने कहा की आज से 88 वर्ष पहले सन 1934 में अंग्रेजी हुकूमत ने गया केंद्रीय कारा में शहीद बैकुंठ शुक्ला जी को फांसी पर लटकाया था।
शहीद बैकुंठ शुक्ला जिन्होंने शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी की सजा दिलाने में मुखबिरी करने वाले फणींद्र नाथ घोष को अंग्रेजी पुलिस के पहरा के बाद भी मौत की नींद सुला दिया था, जिससे बौखलाई अंग्रेजी हुकूमत ने इन्हे गिरफ्तार कर मुकदमा चला कर फांसी की सजा गया केंद्रीय कारा में दिलाई थी।
नेताओ ने कहा की जब खुदीराम बोस को मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में फांसी होने पर उस कारा का नाम शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा किया गया, जुब्बा साहनी को भागलपुर केंद्रीय कारा में फांसी होने पर भागलपुर केंद्रीय कारा का नाम शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा किया गया तो फिर गया केंद्रीय कारा में बैकुंठ शुक्ला को फांसी होने के बाद इसका नाम आज तक शहीद बैकुंठ शुक्ला केंद्रीय कारा क्यों नही किया गया, जबकि संघर्ष समिति विगत बीस वर्षो से लगातार राज्य सरकार से यह मांग करते आ रही है ।
नेताओ ने कहा की गया शहर में शहीद बैकुंठ शुक्ला जी के नाम पर चाणक्यपुरी, अनुग्रहपुरी कॉलोनी में एक पार्क है, परंतु वहां भी इनकी आदम कद प्रतिमा नही है, जिसका भी निर्माण नितांत आवश्यक है, साथ ही साथ गया गांधी मैदान के दक्षिणी पश्चिमी छोर सरकारी बस स्टैंड के सामने एक गेट भी बैकुंठ शुक्ला के नाम पर है जिसका भी जीर्णोधार करना नितांत आवश्यक है।
नेताओ ने कहा की संघर्ष समिति मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवम् उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री श्री तारकीशोर प्रसाद से अविलंब गया केंद्रीय कारा का नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ला केंद्रीय कारा करने, बैकुंठ शुक्ला पार्क में इनकी आदम कद प्रतिमा स्थापित करने तथा गया गांधी मैदान के शहीद बैकुंठ शुक्ला गेट का जीर्णोधार कराने की मांग की है।
Leave a Reply