प्रखंड क्षेत्र के तेलीहार पंचायत अंतर्गत ठाकुर टोला के समीप कटाव निरोधक कार्य को देखने के लिए पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सह जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव फलड विभाग के स्कूटीव गणेश प्रसाद सिंह, जेई मणिकांत पटेल, कार्यकर्ता विमल कुमार, राजेंद्र कुमार, परमानंद सिंह, अमोल कुमार, विकास कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता कटाव निरोधक कार्य को देखने के लिए ठाकुर टोला के समीप पहुंच कर कटाव निरोधक कार्य का जायजा लिया। मालूम हो कि जल स्तर में वृद्धि होने के बाद कटाव तेज हो जाती है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव को ठाकुर टोला के ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कृष्णा कुमार यादव ठाकुर टोला पहुंचकर कटाव निरोधक कार्य को जांच पड़ताल किए। उक्त स्थल पर करीब एक करोड़ रुपए की लागत से कटाव निरोधक कार्य किया गया है। लेकिन उक्त स्थल पर कटाव निरोधक कार्य सुस्त दुरुस्त नहीं होने के कारण कार्य एजेंसी पर भड़क उठे। इस संबंध में फलड विभाग के स्कूटीव गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त स्थल पर 450 मीटर पर कटाव निरोधक कार्य किया गया है। वही मेंटेनेंस करने के लिए 15 अक्टूबर तक कार्य एजेंसी को समय दिया गया है।
लेकिन ग्रामीणों का कहना यह था कि जिस तरह का कार्य कार्य एजेंसी के द्वारा किया गया है। वह सही तरह से नहीं किए हैं। वहीं दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि उक्त स्थल पर बोल्डर के द्वारा कटाव निरोधक कार्य किया जाए, ताकि किसानों का खेत कोसी में कटकर नहीं समय आएगा। ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष को कहा कि अभी तक में ग्रामीणों का खेत करीब सौ एकड़ जमीन कटकर कोसी के गर्भ में समा गया।