देश के मुद्दो पर चिंतन और पार्टी के समस्याओं पर आत्मचिंतन हेतु कांग्रेस तीन दिवसीय का नव संकल्प शिविर ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
    गया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राजस्थान के उदयपुर में शुरू हुए तीन दिवसीय  नव संकल्प शिविर में देश के मुद्दो पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनो पर खुल कर चर्चा होगी।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, मौलाना आफताब खान, सैयद असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार अग्रवाल, राजेश्वर पासवान, सुरेंद्र मांझी, आदि ने कहा की आज से शुरू हुए संकल्प शिविर में भाजपा और आर एस एस की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, इस पर विचार  करने का बहुत अच्छा अवसर है। नेताओ ने कहा आज पार्टी संगठन की मजबूती एवम् पार्टी टिकट पर जो महत्वपूर्ण संशोधन हुआ है, जिसमे एक परिवार को एक ही टिकट तथा संगठन में अच्छा काम करने वालो को तरजीह देने की बात स्वागत योग कदम है।

नेताओ ने कहा की देश की सत्ता में बैठे लोग विगत साढ़े सात वर्षो से केवल और केवल दिन रात कांग्रेस मुक्त, संविधान से छेड़, छाड़, धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने तथा सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने में मशगूल है, जिसका करारा जवाब कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है।
 नेताओ ने कहा की तीन दिनों में देश एवम् राज्यों के प्रमुख नेतागण किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र, महिलाएं सभी के हितों तथा देश में बढ़ती हुई महंगाई,बेरोजगारी, महिलाओ पर अत्याचार आदि सभी मुद्दो पर खुल कर चर्चा होगी एवम् इसके निदान हेतु आंदोलन का भी रूप रेखा तैयार किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *