धीरज गुप्ता की रिपोर्ट /गया
गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आए हुए करीब 120 व्यक्तियों के मामले एव भूमि विवाद, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, किसान फसल क्षति, अनुकंपा पर जॉब, सहारा कंपनी से पैसा निकासी, राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने, भूदान के जमीन को कब्जा दिलवाने, किसानों से धान खरीदने, इंदिरा आवास योजना का लाभ देने, नाली निर्माण संबंधित, जर्जर सड़को को मरम्मत करवाने सहित अन्य मामलों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है
आज के जनता दरबार में कई व्यक्ति कोविड-19 मुआवजा राशि से संबंधित आवेदन दिए गए हैं जिला पदाधिकारी ने जिला आपदा पदाधिकारी एव सिविल सर्जन को संबंधित कोविड-19 के आए हुए मामलों को जांच करते हुए आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।शुक्रवार के आज के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को एक सप्ताह में जांच करते हुए पुरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गये है.इसके साथ ही जांच के क्रम में पात्र पाए जाने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे।
आज के जनता दरबार में कई व्यक्ति कोविड-19 मुआवजा राशि से संबंधित आवेदन दिए गए हैं जिला पदाधिकारी ने जिला आपदा पदाधिकारी एव सिविल सर्जन को संबंधित कोविड-19 के आए हुए मामलों को जांच करते हुए आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।शुक्रवार के आज के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को एक सप्ताह में जांच करते हुए पुरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गये है.इसके साथ ही जांच के क्रम में पात्र पाए जाने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे।
मुन्नू लाल पुस्तकालय जीबी रोड मुरारपुर गया में रखे गए अति प्राचीन एवं दुर्लभ पुस्तकें एव पांडुलिपि को नष्ट होने से बचाने के संबंध में डॉ विनोद कुमार महाजन द्वारा आवेदन दिया गया है। जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इस पुस्तकालय की स्थापना वर्ष 1911 में किया गया था। इस पुस्तकालय में काफी प्राचीन पुस्तकें एवं पांडुलिपि या उपलब्ध कराई गई थी। यह पुस्तकालय बिहार राज्य के अति प्राचीन पुस्तकालय में से एक है।आगे बताया कि इस पुस्तकालय का उद्घाटन पंडित मदन मोहन मालवीय ने आम जनता एवं विद्यार्थी वर्ग के ज्ञान वर्धन के लिए किया था। पुस्तकालय के अच्छे तरीके से रखरखाव एवं सुरक्षा तथा पुस्तकालय के सुचारू रूप से संचालन के लिए एक ट्रस्ट गठित किया गया है। आज के वर्तमान समय में इस भवन काफी जर्जर स्थिति में है एव पुस्तकालय की साफ-सफाई बिल्कुल नगणय स्थिति में है। जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इस पुस्तकालय की गरिमा को पुनर्जीवित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई किया जाए। इस पुस्तकालय के मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता मनोज कुमार को निर्देश दिया किएक सप्ताह के अंदर संबंधित पुस्तकालय की जांच करते हुए विभिन्न कागजातों को समर्पित करना सुनिश्चित करें, जिससै पुस्तकालय को बेहतर प्रबंधन किया जा सके।
आज के इस जनता दरबार में कुछ आवेदक ने मनरेगा अंतर्गत पौधारोपण के बाद मजदूरों की नियमानुसार भुगतान नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच करवाते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए है इसके साथ ही दोषी पाए जाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों से पौधारोपण में अनियमितता से संबंधित लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
Leave a Reply