यात्री से भरे बस पलट जाने से डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गया। जिसमें एक 22 वर्षीय युवक का मौत घटनास्थल पर ही हो गया। बताते चलें कि बेलदौर की ओर से हर्ष ट्रैवलर्स बस आलमनगर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान तिलाठी आलमनगर पथ के चक्र मनिया ट्रांसफार्मर के समीप आलमनगर की ओर से आ रहे बस के ठोकर लगने से हर्ष ट्रैवलर्स बस 30 फीट गहरे गड्ढे में चला गया। उक्त गड्ढे में कमर भर पानी रहने के कारण बस के छत के ऊपर बैठे एक यात्री का मौत दम घुटने से घटनास्थल पर ही हो गया। वही बस पलटने से सनसनी फैल गया। मालूम हो कि बस पर बैठे डुमरी गांव निवासी मोहम्मद इंसान के 55 वर्षीय पत्नी कुरेशा खातून, मुंगेर जिले के चंडिका स्थान निवासी सिकंदर दास के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, आलमनगर थाना क्षेत्र के कवैया गांव निवासी रविंद्र शर्मा के 28 वर्षीय पत्नी चंपा देवी, 5 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, 7 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, 10 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी, 3 वर्षीय पुत्र श्रीशु कुमार, 6 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, विद्यानंद शर्मा के 30 वर्षीय पत्नी टिंकल देवी, बेला नवाद गांव निवासी बेचन शर्मा के 55 वर्षीय पत्नी बिजली देवी, मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी सतनारायण सिंह के पत्नी 40 वर्षीय उर्मिला देवी, बुधमा गांव निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद मुस्ताक, 55 वर्षीय पत्नी मजबून खातून, 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रफीक घायल है। घायल अवस्था में ग्रामीणों के मदद से घायल व्यक्ति को पीएचसी बेलदौर लाया गया।
जहां सभी घायलों का इलाज पीएचसी बेलदौर में चल रहा है। वही गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने तीन व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बताते चलें कि उक्त घटना करीब 3 बजे घटी है। उक्त बस आलमनगर सवारी लेकर जा रहे थे। बस के ऊपर बैठे एक 22 वर्षीय युवक मुंगेर जिले के चंडिका गांव निवासी आदित्य कुमार के रूप में पहचान हुआ। करीब 1 घंटे के बाद घटना स्थल पर एंबुलेंस पहुंचा जिस कारण पीएचसी के डॉक्टरों के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।