केला चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट
(बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र स्थित एक केला बागान से केला चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने रविवार को खदेड़ कर दबोच लिया। चोरी कर भाग रहे युवक द्वारा घर में खाना नहीं रहने की बात सुन बागान मालिक व ग्रामीण आइंदा चोरी करने की हिदायत दे युवक को मुक्त कर दिया। दरअसल, छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत पंचायत के बखड्डा निवासी अंम्बिका यादव एमएस कॉलेज राजापुर के पीछे एक केला बागान लगा रखे हैं। इधर कई दिनों से केला बागान से केला की चोरी हो रही थी। परंतु, चोर पकड़ा नहीं रहा था।
 उन्होंने बताया कि कि रविवार को निवासी लोकेश कुमार ग्रामीणों के साथ केला बागान के बगल से जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने देखा कि राजोपुर कालेज के पीछे लगे बगान से केला चोर के द्वारा केला चोरी कर साइकिल पर लोड करके भाग रहा था। ग्रामीणों ने खदेड़कर चोर को दबोचा जमकर पिटाई कर दी। युवक के पास से बागान से काटे गए 20 दर्जन कच्चा केला भी बरामद किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि इस व्यक्ति के द्वारा कई दिनों से लगातार चोरी किया जा रहा था।

ग्रामीणों द्वारा पूछताछ में केला चोर की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर रामपुर निवासी पुलपुल सहनी के पुत्र रामलोचन सहनी के रूप में हुई। ग्रामीणों के द्वारा चोर के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
 धाराए युवक के स्वजन सूचना पाकर बखड्डा गांव पहुंचे एवं युवक के अत्यंत गरीब होने, घर में खाने के लिए अन्न का एक दाना नहीं होने एवं पूर्व में इस युवक द्वारा चोरी नहीं करने की बात ग्रामीणों को बताई गई। जिसके बाद बागान मालिक एवं ग्रामीणों ने युवक की दयनीय स्थिति को देख आइंदा चोरी नहीं करने की हिदायत दे मुक्त कर दिया। जिसे लेकर स्वजन अपने गांव चले गए।
 छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि इस संदर्भ में अभी तक उनके पास शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *