राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :- दोनों पैर से विकलांग 25 वर्षीय नवविवाहिता न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय नवविवाहिता पनसलवा गांव निवासी रिंकी कुमारी बेलदौर थाना अध्यक्ष को करीब 1 माह पूर्व लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन में वर्णित था कि दहेज के रूप में 15 लाख रुपया दो, तब तुमको अपने साथ रखेंगे, उक्त बात ससुराल पक्ष के परिजनों के द्वारा कहा गया। उक्त नवविवाहिता का पिता 2 वर्ष पूर्व लंबी बीमारी रहने के कारण मौत हो गया, अब उक्त नव विवाहिता कैसे अपने ससुराल वाले को 15 लाख रुपया दहेज देगी। उक्त नवविवाहिता पूर्णिया जिले के बरहरा थाना अंतर्गत बालू टोला निवासी शिक्षक परमानंद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के साथ प्रेम प्रसंग में शादी किया। जबकि उक्त नवविवाहिता दोनों पैर से विकलांग है, मोबाइल के द्वारा उक्त लड़का से बातचीत होना प्रारंभ हो गई।
उक्त बात को लेकर उक्त नवविवाहिता महिला थाना से लेकर पुलिस कप्तान अमितेश कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए शनिवार को बेलदौर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दी है। अब देखने वाली बात यह है कि बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश उक्त नवविवाहिता के आवेदन पर मामला दर्ज करते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। जबकि उक्त मामले को पुलिस कप्तान गंभीरता से लिया है उन्होंने बेलदौर थाना अध्यक्ष को कार्यवाही करने का आदेश दिया है।