प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार कक्ष में आशा फेसिलेटर को एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया। वही ट्रेनिंग के दौरान आशा फेसीलेटर प्रत्येक घर में घूम घूम कर फैमिली फोल्डर का तैयारी करने को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, बीसीएम मनजीत प्रसाद समेत दर्जनों आशा फेसलेटर मौजूद थे। जो भी व्यक्ति गैर संचारी रोग से ग्रसित हैं उक्त क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका फोल्डर तैयार करके अपने अपने क्षेत्र के एनएम को देंगे। मालूम हो कि गैर संचारी रोग जैसे कैंसर, मुंह का कैंसर, लिवर कैंसर, ब्लड प्रेशर समेत गंभीर बीमारियों का डाटा तैयार कर अपने अपने क्षेत्र के एएनएम को देंगे।
जिसको लेकर पीएचसी के सभागार कक्ष में आशा फेसिलेटर को ट्रेनिंग दी गई। वही आशा फेसिलेटर एनएम को डाटा तैयार करके देंगे। उनके द्वारा डाटा तैयार कर ऑनलाइन एन एम के द्वारा किया जाएगा। मालूम हो कि 30 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का फोल्डर तैयारी की जाएगी। उक्त ट्रेनिंग में 10 आशा फेसिलेटर मौजूद थे। जिसे गैर संचारी रोग संबंधित ट्रेनिंग दिया गय।