Site icon Sabki Khabar

शिक्षा विभाग की प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न|

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर:-  रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय रोसडा़ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसडा़ श्री अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों एवं विभागीय कर्मियों सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के अध्यक्षों के साथ मासिक बैठक संपन्न हुई |
बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसरा ने कई तरह के विभागीय सूचना एवं कार्यरिपोर्ट प्रस्तुत किए ,जिसमें विद्यालय साफसफाई से लेकर अच्छा मध्याह्न भोजन एवं बेहतर शिक्षा के बारे में बताया गया |प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा पर शिक्षक संगठन की ओर से टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने वर्तमान सरकारी स्कूल शिक्षा शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु सुझाव देते हुए कहा की विद्यालयों में मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल  ,शौचालय ,बैंच डेक्स समुचित व्यवस्था, शिक्षक और पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर, शिक्षकों को समय पर वेतन ,बकाया वेतन के लिए ऑफिस का चक्कर ना लगाने पड़े, विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षा दरबार लगाकर के उनके समस्या को ससमय निपटारा दिया जाए तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार लाया जा सकता है |

संगठन के सचिव के द्वारा एक 06 सूत्री मांग पत्र जिसमें नगर  नगर परिषद की परिधि से 8 किलोमीटर पर अवस्थित विद्यालयों मैं कार्यरत शिक्षकों का आवास भत्ता 8 पर्सेंट किए जाने,प्रधान शिक्षक नियुक्ति में 8साल अनुभव की बाध्यता समाप्त करवाने, नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान,मध्याह्न भोजन पर कार्यशाला,15% वेतनवृद्धि का एरियर जल्द भूगतान करवाने समेत कई मांगे शामिल थे |बैठक को मो.समसीर ,अनिल चौधरी, एकाउंटेंट अवधेश कुमार, प्रशांत कुमार ,अजीत कुमार , अरूण भगत,बीआरपी आलोक कुमार ,लक्ष्मीकांत महतो, सुधीर सिंह ,आदि ने भी संबोधित किया बैठक में सभी 123 स्कूल के प्रधानाध्यापक ,समेत सभी विभागीय कर्मी मौजूद थे|

Exit mobile version