Site icon Sabki Khabar

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में चलाया गया पक्षी संरक्षण कार्यक्रम ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय, गया में बढ़ते हुए गर्मी और विलुप्त होते हुए पक्षियों के संख्या को देखते हुए पक्षी संरक्षण कार्यक्रम को आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत पूरे विश्विद्यालय परिसर में 15 स्थानों को चयनित कर पक्षियों हेतु ठंढे पानी एवम दाना का व्यवस्था किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्विद्यालय के समाज कार्य विभाग के द्वारा किया गया एवम मिशन मुस्कुराहट संस्था के द्वारा पक्षियों हेतु मिट्टी द्वारा निर्मित वर्तन, दाना सहित कई अन्य सामाग्री मुहैय्या कराया गया।

इस कार्यक्रम का संयोजन पिछले दिनों समाज सेवी अनंत धीश अमन एवम राष्ट्रपति पुरष्कार से सम्मानित योगेंद्र कुमार तिहाड़ जेल को पक्षी संरक्षण केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले द्वारा निर्देशित किया गया। इस के तहत आज केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 स्थानों को चनयित कर संरक्षण कार्यक्रम चलाया गया। और एक लक्ष्य रखा गया है कि केंद्रीय विश्विद्यालय को मगध क्षेत्र का पक्षी अव्यरण केंद्र बनाया जाय । वहीं डॉ प्रिये रंजन एवम पारिजात प्रधान के द्वारा विलुप्त हो रहे पक्षियों के प्रति चिंता जाहिर की गई वही डॉ रोहित के द्वारा पक्षियों के इतिहास के बारे में बताया गया ।

इस कार्यक्रम के संयोजक समाज कार्य के छात्र शुभम कुमार के द्वारा अन्य छात्र – छात्रओं को पक्षियों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रिये रंजन, डॉ पारिजात प्रधान, डॉ रोहित, शशि रंजन, कुमार कौशल, शुभम, रितेश, कल्याण, तनुजा, शिवानी, सहित कई छात्र – छात्रों की उपस्थिति रही ।

Exit mobile version