खगड़िया बेलदौर :- बीते सोमवार को ट्रैक्टर पलट जाने के कारण नाबालिक चालक का मौत घटनास्थल पर ही हो गया। उक्त ट्रैक्टर पर 2 लोग सवार थे जो घायल हो गए। वही बिना पोस्टमार्टम कराए उक्त युवक का परिजन शव को दफना दिए। बताते चलें कि उक्त घटना बारूण सुखाय वासा के जमीन दारी बांध के बीच ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक चौढली पंचायत अंतर्गत जाफराबाद निवासी मोहम्मद अताउल के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनवर इतमादी गांव की ओर से ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड कर चौढली गांव आ रहे थे । इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया वहीं घायलावस्था में परिजनों के द्वारा आनन-फानन में पीएचसी बेलदौर ले कर जा रहे थे कि रास्ते में ही उक्त किशोर का मौत हो गया। जबकि अन्य दो युवक का इलाज पीएचसी में किया गया। उनके बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।
बताते चलें कि उक्त स्थल पर प्रशासन पहुंचने के बाद परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए नहीं तैयार हुआ। जिस कारण प्रशासन को रात भर उक्त स्थल पर बैठकर शव को जोगना पड़ा। वही सुबह होते ही उक्त युवक का परिजन शव को दाह संस्कार कर दिए। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर चौढली गांव निवासी मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद अनवाड़ का बताया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक का नाम बताने से इंकार कर रहे हैं। जब अनवर के पिता से पूछताछ किए तो उन्होंने बताया कि गांव में नहीं रहने के कारण हमें कुछ पता नहीं है, कौन मेरा पुत्र को मारा है, यह हमें पता नहीं है। लेकिन विश्व सूत्रों पर भरोसा करें तो ट्रैक्टर पलटने से उक्त किशोर का मौत हो गया।
Leave a Reply