भयानक कोसी कटाव होने से उसराहा बारुण जमीन दारी बांध पर खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि उत्तर साइड करीब 1 दर्जन से अधिक किसानों का खेत कोसी के गर्भ में समा गया। जिस कारण उक्त गांव के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि इतमादी गांव निवासी लोजपा के पूर्व विधायिका सुनीता शर्मा, धनेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, कांतलाल शर्मा, योगेंद्र सिंह, बाघे सिंह, पीरों सिंह समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि करीब 15 दिनों से तेजी से कोशी कटाव कर रही है। कटाव हो जाने के कारण किसानों का करीब 50 बीघा खेत कोसी के गर्भ में कट कर समा गया। मालूम हो कि कटाव स्थल से करीब जमीन दारी बांध का दूरी करीब सौ मीटर बताया जा रहा है। यदि जिला प्रशासन उक्त मामले में ध्यान आकृष्ट नहीं करेंगे तो आए दिन बारुण गांव से सटे जमीन दारी बांध को काट सकता है।
इस संबंध में कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि उक्त स्थल पर बल्ला पाइलिंग कर तीन क्रेक चाहिए, तब कटाव रुक सकता है। उक्त स्थल पर बल्ला पाइलिंग होना चाहिए, बल्ला पाइलिंग होने के बाद एंकर बैग मैं बालू भरकर दिया जाएगा तो कटाव रुक सकता है। वही दक्षिण साइड करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधक कार्य हो रहा है चाहिए।