समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत चकपहाड़ पंचायत ग्रामीण बैंक के समीप एक ऐसा कोचिंग शिक्षण संस्थान जो लगभग 5 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा प्रदान कर रही है जिसका नाम है क्रिएटिव स्टडी प्वाइंट। इस शिक्षण संस्थान में की सबसे महत्वपूर्ण खासियत है कि सभी विषयों के लिए अलग-अलग शिक्षकों की पूरी व्यवस्था की गई है।
वही क्रिएटिव स्टडी प्वाइंट के शिक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि शिक्षा ही समाज में सुधार ला सकती है। वही शिक्षण संस्थान के टीचर रवि सर का कहना है कि प्रत्येक बैच में हम पांच गरीब बच्चे को फ्री में शिक्षा प्रदान करते हैं। वैसे मेधावी बच्चों को फ्री में शिक्षा प्रदान किया जाता है जो आगे चलकर प्रखंड सहित जिला सहित क्षेत्र का नाम रोशन करें। वही इस कोचिंग शिक्षण संस्थान में मैथ के लिए शिक्षक सुधीर कुमार, जीके जीएस रवि कुमार, इंग्लिश हिंदी संस्कृत प्रेम सागर, सहित अन्य शिक्षक के द्वारा क्रिएटिव स्टडी पॉइंट में शिक्षा प्रदान की जाती है।
क्या शिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी शहरों जैसी व्यवस्था क्षेत्र के बच्चे को प्रदान कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस शिक्षण संस्थान में शहर जैसी जनरल कंपटीशन की तैयारी कराई जाती है। वहीं यहां दसवीं 11वीं 12वीं, एवं कंपटीशन की शिक्षा प्रदान की जाती है। कोचिंग के शिक्षक के द्वारा 2022 मैट्रिक के रिजल्ट में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।