501 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा ,सात दिवसीय यज्ञ प्रारंभ

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय यज्ञ प्रारंभ हो गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चक्रमणिया गांव के समीप जगतगुरु राइस मिल के संचालक देशबंधु पटेल अपने मिल के समीप बजरंगबली स्थान का स्थापना की है, वही बजरंगबली स्थान में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा होने हुआ। जिसको लेकर 501 कुमारी कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। वही कलश शोभायात्रा भगवती अस्थान के प्रांगण से मंत्रो उच्चारण के साथ कलश शोभायात्रा निकला जो बेलदौर बाजार होते हुए पचोत गांव का भ्रमण करते हुए अपने यज्ञ स्थल पर कलश शोभायात्रा विराम लिया। वही कलश शोभायात्रा में सैकड़ों मोटरसाइकिल घोड़ा समेत सैकड़ों ग्रामीण भाग ले रहे थे। कलश शोभायात्रा में जय श्री राम जय श्री राम का नारा गुंजायमान हो रहा था।

उक्त यज्ञ में अयोध्या से अनूप प्रकाश दास, पंडित शैलेश महाराज, पंडित दिगंबाचार्य जी भाग लेंगे। आयोजक मंडली देशबंधु पटेल ने बताया कि 1 सप्ताह तक यज्ञ होगा, उक्त यज्ञ में बाहर से आए हुए प्रवचन कर्ताओं के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। वही साथ साथ नेपाल से महिला मंडली, पुरैनी से रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *