पत्नी के हत्यारा पति को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि पेशे से महंत ने अपने पत्नी को गले में गमछा बांधकर हत्या कर दिया। वही हत्या कर शव को काली कोसी नदी किनारे खोदे गए गड्ढे के समीप ले गया ओर गले में गमछा लपेट कर हत्या कर दी। उसके बाद गड्ढे में शव को डाल कर मिट्टी दे दिया। बताते चलें कि कंजरी पंचायत के बाके सिंह वासा निवासी महंत मनजीत ठाकुर की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरीया गांव में अंजुला देवी के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत हुआ था।
उक्त महिला को दो पुत्री हुई, जिसमें बड़ी पुत्री 5 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी एवं 2 वर्षीय सोनाली कुमारी है। वही जब बेलदौर पुलिस हत्यारा पति को गिरफ्तार किया तो कड़ी पूछताछ की पूछताछ के दौरान हत्यारा पति मनजीत ठाकुर ने बताया कि बीते 29 अप्रैल की दिन को राशन कार्ड बनाने के बहाने बेलदौर आईटी भवन लेकर आए, जब काम नहीं हुआ तो बेलदौर बाजार से करीब 2 घंटे के बाद करीब 7 बजे बाजार से अपने घर की ओर निकले। इसी दौरान अपने पत्नी को कुछ ना बता कर काली कोसी नदी किनारे ले गया। जहां हत्यारा पति के द्वारा पहले से अपने पत्नी को हत्या करने की मन सुबा बनाए हुए थे, उसका तैयारी पहले कर लिया था। जब गड्ढे के समीप ले गया तो हत्यारा पति पीछे से ही अपने पत्नी अंजुला देवी को गले में गमछा बांधकर करीब आधे घंटे तक गला दबाकर रखें। इसी दौरान उक्त महिला दम तोड़ दी। वही बीते शनिवार को बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर पत्नी को गुमशुदगी होने को लेकर आवेदन दिया।
जब बेलदौर पुलिस को शक हुआ तो आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया तो पति की निशानदेही पर शव को गड्ढे से बरामद करते हुए अंत्य परीक्षण हेतु खगरिया भेज दिया। जबकि मृतक की मां सावित्री देवी के आवेदन पर मंजीत ठाकुर को नामजद बनाते हुए पुत्री के अपहरण कर हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि पति के द्वारा पत्नी का हत्या किया गया है। हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लाया गया है, उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया इसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
Leave a Reply