गया जिला में बिजली आपूर्ति की समस्याओं का लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है जिसके बाद आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया वासियों के समस्याओं से बिंदुवार अवगत करवा दिया गया है । मुख्यमंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदन को विधुत विभाग और गया जिला अधिकारी को प्रेषित किया गया है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी को गया जिला में विशेषकर गया शहरी क्षेत्र में विगत कई दिनोंसे बिजली आपूर्ति कई–कई घंटों तक बाधित रहने एवं इस संदर्भ में प्रकाशित समाचार पत्रों के विषय में भी अवगत करवाते हुए निवेदन किया गया है कि यह महिना पावन रमज़ान का महिना है और मुस्लिम धर्मावलंबीइस महीने में रोजा रखते है और ईश्वर की इबादत करते है साथ ही गया में गर्मी का प्रकोप भी ज्यादा रहता है और यहाँ हिट वेब का भी प्रकोप रहता है और ऐसे में गया जिला में कई–कई घंटों तक बिजली बाधित रहने से उन्हे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यहाँ के अधिकारी इस मामले पर शिथिल राह रहें है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
क्योंकि बिजली आपूर्ति खराब रहने से आम लोगों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है और यह मामला सरकार के संकलप के बिल्कुल विपरीत है, मामले पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभाग और जिला अधिकारी को प्रेषित किया है अब जल्द ही बिजली आपूर्ति के समस्या से गया वाशियों को निजात मिलेगा ।