वीर कुवर सिंह जंयती विजोयत्सव मे बीस हजार के संख्या मे कार्यकरता रवाना ,उधोग मंत्री

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया मे शनिवार एताहीसिक दिन को  गया जिला से 20 हजार से अधिक लोग वाबू वीर कुंवर सिंह जयंती यानी विजयोत्सव भाग लेने के लिए रवाना होंगे।आज गया जिला से पूर्व मंत्रीसह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार और भाजपा नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह के दिशानिर्देशन एव भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता जगदीशपुर  के लिए रवाना होंगे।

गया जिला  राष्ट्रीय ध्वज लहराने में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने में अहम योगदान देने जा रहा है। विश्व के इतिहास में सबसे अधिक राष्ट्रीय ध्वज लहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान से छिनकर भारत के नाम कल यानि 23अप्रैल को हो जायेगा। भारत के नाम विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर बिहार की धरती का उपयोग सही में गौरव की बात है। ऐसे तो बिहार का गौरव शाली इतिहास रहा है, उसमेगया नया रिकॉर्ड भी बिहार का नाम दर्ज होने जा रहा है।इस गौरवशाली इतिहास का भागीदार गया जिला वासी भी होंगे। विश्व रिकॉर्ड में बिहार और उसमें भी गया की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है। गया जिला वासी ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहे हैं।गया से सुबह 6बजे सैकड़ों बस और छोटे वाहनों के द्वारा हजारों लोग जगदीश पुर रवाना होंगे।
गया सर्किट हाउस में आज सभी तैयारियां की समीक्षा किया गया है ।

इस अवसर पूर्व विधायक डॉ श्याम देव पासवान,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ अनुज कुमार, महामंत्री राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, प्रशांत कुमार, जिला मिडिया युगेश कुमार, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, विनोद सिंह, वंदना कुमारी सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *